Shahid Afridi says 'Kashmir' should participate in Pakistan Super League| वनइंडिया हिंदी

2021-01-17 430

Former Pakistani cricketer Shahid Afridi, who has often made controversial statements about Kashmir, has once again hit the Kashmir raga. Afridi is the brand ambassador of the Kashmir Premier League. He has also been appointed as the chairman of KPL's team Muzaffarabad Tigers. He said in an interview that it is a matter of pride for him to be the KPL's brand ambassador. he said that he wants Kashmir team to participate in PSL as well.

कश्मीर को लेकर अक्सर विवादित बयान देने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर कश्मीर राग छेड़ दिया है। अफरीदी कश्मीर प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्हें केपीएल की टीम मुज्जफराबाद टाइगर्स का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि केपीएल का ब्रांड एंबेसडर बनना गर्व की बात है। पाकिस्तान सुपर लीग में कश्मीर की टीम बनाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं पीएसएल में कश्मीर की टीम भी हिस्सा ले।

#PSL #ShahidAfridi #RahatFatehAliKhan